Saturday, December 13, 2025

बेजुबानों के लिए प्रेरणा महिला मंडल ने जगह-जगह लगाए कोटना

Must Read

बेजुबानों के लिए प्रेरणा महिला मंडल ने जगह-जगह लगाए कोटना

कोरबा। भीषण गर्मी को देखते हुए प्रेरणा महिला मंडल द्वारा पशु, पंछी और जानवरों के लिए पानी पीने के लिए जगह जगह कोटना लगाया गया है। महिला मंडल विगत 4 सालों से जन कल्याणकारी, समाज सेवी कार्य करती चली आ रही है। इसी कड़ी में उन्होंने गेवरा बस्ती हनुमान मंदिर के बगल,आदर्श नगर के एआरओ के पास, पुलिस लाइन में, बैंक के पास और नेहरू नगर पंडाल के समीप कोटना लगाया गया है। प्रेरणा महिला मंडल की अध्यक्षा उमा सोनी, सचिव तुलेश्वरी साहू, कोषाअध्यक्षा मंजू यादव व अन्य सदस्यों द्वारा कोटना वितरण किया गया। अध्यक्ष उमा सोनी का कहना है कि भीषण गर्मी में मनुष्यों के लिए जगह जगह प्याऊ, चना, शरबत, गरीबी को खाना यह सब तो सभी लोग करते रहते हैं पर पशु पंछियों और बेजुबानों के लिये किये गये काम इनसे बड़ा कोई पुण्य का काम नहीं होता हैं क्योंकि ये बेजुबान होते है। इन बेजुबानों के लिए हम नहीं करेंगे तो कौन करेगा। बेजुबान हमारे ऊपर निर्भर रहते हैं। इन्हें भी साफ पीने का पानी मिलना चाहिए, ताकि वे भी स्वस्थ रहकर अपनी प्यास बुझा सके। इसी सोच के साथ हमने पशुओं व पक्षियों के लिए जगह-जगह कोटना लगाए हैं। प्रेरणा महिला मंडल आगे भी ऐसे ही समाजसेवी जनकल्याणकारी कार्य संपादित करती रहेगी। नेक कार्यों में प्रेरणा महिला मंडल की सभी सदस्य श्वेता प्रामाणिक, मनजीत कौर, परमजीत कौर, बबली दिनकर, प्रीती मिश्रा, बैशाखा केवट, लक्ष्मी बग्गा, दुर्गा राजपूत, रूबी गुप्ता, सरोजिनी, दुर्गा सिंग, सतरूप सिंह, कविता, लिसा, कमलेश, पुष्पांजलि, सुमन, लीला सहित अन्य उपस्थित थीं।

Loading

Latest News

बालको की मनमानी, तानाशाही के विरोध में कोरबा जिलाधीश अजीत बसंत को ज्ञापन सौंप कर बालको के मनमानी पर रोक लगाने हेतु किया आग्रह

बालकों की मनमानी चरमसीमा के पार, जी+9 प्रोजेक्ट निर्माण पर तत्काल रोक लगाने भाजपा नेता बद्री अग्रवाल ने जिलाधीश...

More Articles Like This