बोतली में धान को रौंदने के बाद हाथियों का दल लौटा छाल
कोरबा। वनमंडल कोरबा के करतला रेंज के रामपुर सर्किल में सक्रिय 52 हाथियों का दल बीती रात बोतली गांव में डेढ़ दर्जन ग्रामीणों के धान की फसल को रौंदने तथा तहस-नहस करने के बाद अब छाल रेंज का रूख कर लिया है। हाथियों के दल को आज सुबह यहां के जंगल में देखा गया और संबंधित अमले को सूचना दी गई, जिस पर हाथियों की निगरानी बढ़ा दी गई है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक रात्रि 8 बजे के बाद मूव्हमेंट किया और बोतली गांव होते हुए सुबह होने से पहले छाल रेंज पहुंच गया। हाथियों के अन्यत्र जाने से विभाग तथा क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। इससे पहले हाथियों ने अपनी मौजूदगी के दौरान क्षेत्र में लगातार उत्पात मचाकर ग्रामीणों तथा वन विभाग के नाक में दम कर दिया था। इस बीच कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज में भी हाथियों का उत्पात जारी है। 54 की संख्या में यहां के सेमरहा बीट में घूम रहे हाथियों के दल ने बीती रात एक बार फिर हरदेवा गांव में ग्रामीणों के खेतों में पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया और और वहां लगे धान की फसल को रौंदने के साथ तहस-नहस कर दिया। हाथियों के इस उत्पात से 21 ग्रामीण प्रभावित हुए हैं जिनकी फसल बर्बाद हो गई है।