Tuesday, July 1, 2025

भूमि का नक्शा बटाकन, ऋण पुस्तिका बनाने के एवज में पटवारी मांग रहा 20 हजार रूपए, शिकायत पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने पर पुनः जनचौपाल में की शिकायत

Must Read

भूमि का नक्शा बटाकन, ऋण पुस्तिका बनाने के एवज में पटवारी मांग रहा 20 हजार रूपए, शिकायत पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने पर पुनः जनचौपाल में की शिकायत

कोरबा। भूमि का नक्शा बटाकन, ऋण पुस्तिका बनाने के एवज में पटवारी 20 हजार रूपए मांग रहा है। 12 हजार रूपए दिए जाने के बाद और रकम की मांग की जा रही है। पूर्व में की गई शिकायत पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने पर पुनः जन चौपाल में शिकायत की गई है। वही मामले की शिकायत मुडापार निवासी मनोज शर्मा ने की है। उसका कहना है कि उसके द्वारा ग्राम आमाखोखरा, प.ह.नं.45, तह. पोड़ी उपरोड़ा स्थित भूमि का नक्शा बटांकन, ऋण पुस्तिका बनाने विधिवत आवेदन 20 मई 2022 को दिया गया था, जिस पर कार्यवाही करते हुए न्यायालय तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी पोड़ी उपरोडा के द्वारा संबंधित पटवारी को 19 जनवरी 2023 को उक्त भूमि का जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए आदेश जारी किया गया था, किन्तु सबंधित पटवारी के द्वारा उक्त कार्य के एवज में उससे 20 हजार रूपए की मांग बतौर फीस के रूप में की गई, तभी कार्य का होना उनके द्वारा बताया गया। उनकी मांग के अनुरूप उसने 12000 रूपए दिया। पटवारी के द्वारा और भी राशि की मांग की जा रही है, क्योंकि उनका कहना था कि इतने पैसे में संबंधित आरआई उक्त कार्य के लिए एप्रूवल नहीं करेंगे। इस तरह उसे पैसे की मांग कर आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा हैं। जिस संबंध में उसके द्वारा दिनांक 25 अप्रैल 2023 को कार्यालय कलेक्ट्रेट जनदर्शन में शिकायत किया था, जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी है।

Loading

Latest News

मंत्री के आगमन के सजावट से घायल हुआ पूर्व कर्मी तेज हवा से उडक़र बाइक पर गिरा पर्दा, रास्ते में लगा है पर्दा ही...

मंत्री के आगमन के सजावट से घायल हुआ पूर्व कर्मी तेज हवा से उडक़र बाइक पर गिरा पर्दा, रास्ते...

More Articles Like This