Tuesday, January 27, 2026

मां मड़वारानी मंदिर में पंचमी से शुरू होगी देवी आराधना, नवरात्र के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु लगाएंगे हाजरी

Must Read

मां मड़वारानी मंदिर में पंचमी से शुरू होगी देवी आराधना, नवरात्र के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु लगाएंगे हाजरी

कोरबा- जिले में देवी मंदिरों का अपना ही इतिहास है। इनकी महिमा की कहानियां उनके मंदिरों से सुनने व देखने को मिलती है। इसमें खास मंदिर है मां मड़वारानी। यह मंदिर कोरबा और छत्तीसगढ़ ही नहीं देश का संभ?वत: पहला मंदिर है, जहां नवरात्र की शुरुआत प्रथमा से नहीं, पंचमी तिथि से होती है।
मां मड़वारानी जिला मुख्यालय से 22 किमी दूर कोरबा-चांपा मुख्य रोड से 5 किमी दूर 2200 फीट ऊंची पहाड़ी पर विराजमान हैं। प्राचीन देवी मंदिर के स्थापना वर्ष को लेकर कोई उल्लेख इतिहास में नहीं मिलता है। यहां के निवासियों के लिए कई पीढिय़ों से यह मंदिर आस्था का केंद्र बना हुआ है। इस मंदिर में नवरात्र मनाने की अलग परंपरा चली आ रही है। पहाड़ी की चोटी पर देवी मां एक हैं, लेकिन मंदिर दो हैं। दोनों की मान्यता एक ही है। कलमी पेड़ स्थित मां मड़वारानी दरबार के बैगा हैं सुरेन्द्र कुमार कंवर, तो दूसरे मंदिर के बैगा रूप सिंह कंवर हैं। मंदिर में नवरात्र की शुरुआत को लेकर उनका कहना है कि शारदीय नवरात्र हो या फिर चैत्र नवरात्र, यहां पंचमी के दिन ही घट स्थापना कर नवरात्र मनाई जाती है। ऐसी भी है मंदिर की मान्यता
मान्यता है कि मां मड़वारानी शादी का मंडप छोडक़र पहाड़ पर पहुंची थीं। तब उनके शरीर पर लगी हल्दी मुख्य मार्ग के एक पत्थर पर गिर गई। इसके कारण सडक़ किनारे मां मड़वारानी का मंदिर बना। दूसरी कहानी मे मां मड़वारानी भगवान शिव से कनकी में मिली और मड़वारानी पर्वत पर आईं। जिन्हें मांडवी देवी के नाम से भी जाना जाता है। मां मड़वारानी मंदिर तीन दिशाओं में प्राकृतिक सौंदर्य को समेटे पहाडिय़ों से घिरा हुआ है। चौथे दिशा में पहाड़ी के नीचे हसदेव नदी की तराई का मनोरम नजारा देखने लायक होता है। यहां पंचमी से नवरात्र की धूम शुरू होगी। बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में दर्शन के लिए उमड़ेंगे।

Loading

Latest News

गणतंत्र दिवस को घटित सड़क हादसों में 2 की मौत, अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कई घायल

कोरबा। जिले में 26 जनवरी को अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक छात्र की मौत हो गई,...

More Articles Like This