माजदा में ले जा रहे थे भैंस,पशु परीरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई, एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, तीन फरार
कोरबा। माजदा में भैंस लोड कर उसे खपाने जा रहा था। जिसे जप्त करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने पशु परीरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। गत 6 जून को रात्रि करीब 10 बजे आरोपी मनीष पटेल पिता उग्रसेन पटेल उम्र 34 वर्ष साकिन डूगूपारा 5 नग भैंस को अपने माजदा वाहन क्रमांक सीजी 10 बीजी 8056 में अपने अन्य साथी कृष यादव, दशरथ यादव, दिलीप यादव सभी देहानपारा बालको के साथ लोडकर बेचने के लिये ले जाने की सूचना ग्रामीणों से मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँची। ग्रामीणों द्वारा रोकने से उसके अन्य साथीगण मौके से फरार हो गये। जिसमें प्रार्थी हेमंत साहू के लिखित शिकायत आवेदन पर जीरो नंबरी अपराध धारा 4,6,10 कृषक पशु परिरक्षण अधि0 2004 कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी मनीष पटेल से घटना में प्रयुक्त वाहन माजदा,5 नग भैंस जुमला कीमती 10 लाख रूपये को जप्त किया गया। विवेचना दौरान ज्ञात हुआ कि 5 नग भैंस चोरी की है, जिससे अपराध में 379 की धारा का विस्तार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। 3 फ़रार आरोपी की तलाश की जा रही है।