Wednesday, July 2, 2025

मानिकपुर परियोजना में चल रहा सदस्यता सत्यापन

Must Read

मानिकपुर परियोजना में चल रहा सदस्यता सत्यापन

कोरबा। एसईसीएल मानिकपुर परियोजना में श्रमिक संगठन के सदस्यों का सत्यापन कार्य किया जा रहा है। कार्यालय के निकट चार संगठनों के सदस्य एकत्रित हुए है। सत्यापन के दौरान गहमा गहमी रही। इसके अलावा गेवरा, कुसमुंडा व ढेलवाडीह में भी संगठन के कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आए। शाम को परिणाम आने पर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को बधाई दी। गेवरा सीजीएम इकाई, कुसमुंडा सीजीएम इकाई व ढेलवाडीह इकाई में सुबह से ही कोयला कामगार सत्यापन के लिए जुटे हुए थे। गेवरा के रेशमलाल यादव, शेख चांद मंसूरी, कुसमुंडा के डी.सी.झा, अरूण झा, सुगना बर्मन, ढेलवाडीह के ए.विश्वास, सुरेंद्र मिश्रा, अरविंद सिंह ने हर्ष व्यक्त किया। एसईकेएमसी खेमे में भी कल से उत्साह का माहौल तैयार होना शुरू हो गया है। कल केंद्रीय कर्मशाला कोरबा में परिणाम आने पर दिलीप सिंह, बी.आर.सुमन, दिनेश साहू, गिरवर राठौर, अब्दुल माजिद, सिकंदर टोप्पो ने जश्र मनाया। जबकि आज मानिकपुर में चार संगठनों के दीपेश मिश्रा, राजू श्रीवास्तव, उज्ज्वल बनर्जी, किशोर सिन्हा, संदीप चौधरी, भागवत सिंह, प्रमोद बनर्जी, अतुल नाथन, नरसिंह मूर्ति, शैलेष महापात्रा, संजय सिंह, शैलेंद्र सिंह ताकत झोंक रहे हैं।

Loading

Latest News

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों का बना है आतंक

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों...

More Articles Like This