कोरबा 06 जनवरी 2026/
जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा द्वारा मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना सत्र 2025-26 के संबंध में सर्व संबंधित प्राचार्यों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है।
जारी निर्देश के अनुसार लोक शिक्षण संचालनालय छ.ग. द्वारा मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना सत्र 2025-26 अंतर्गत कक्षा 12वीं अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के कुल लक्ष्य विरूद्व पर्याप्त समय दिये जाने उपरांत भी आवेदन प्राप्त नहीं हुये है, शेष बचे पात्र विद्यार्थियों के आवेदन प्राप्ति हेतु 30 जनवरी 2026 तक पोर्टल में उपलब्ध करा दिया गया है संबंधित संस्था प्रमुखों को अपने संस्था के कर्मचारियों को निर्देशित कर आवेदन प्राप्ति व सत्यापन का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं।
कक्षा 10वीं एस.टी/एस.सी व कक्षा 12वीं एस.सी. वर्ग के प्राप्त आवेदनों का डी.पी आई स्तर पर पुनः सत्यापन उपरांत लक्ष्य की सीमा में अंतरिम मेरिट सूची पोर्टल के होम पेज पर पब्लिक डोमेन में उपलब्ध कराने के साथ संलग्न कर प्रेषित करते हुए निर्देशित किया गया है कि 11 जनवरी 2026 के पूर्व दावा आपत्ति पत्र जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करायेंगे। 20 जनवरी 2026 को कक्षा 10वीं एस.टी./एस.सी व कक्षा 12वीं एस.सी वर्ग की अंतिम मेरिट सूची जारी कर प्रोत्साहन राशि डी.बी.टी किये जाने की
कार्यवाही की जायेगी।
![]()

