Tuesday, July 8, 2025

मुसीबतों के फाटक में फंसकर लोग हो रहे हैं परेशान, स्टेशन जाने वाले यात्रियों को सताता है ट्रेन छूटने का खतरा

Must Read

मुसीबतों के फाटक में फंसकर लोग हो रहे हैं परेशान, स्टेशन जाने वाले यात्रियों को सताता है ट्रेन छूटने का खतरा

कोरबा। शहर के बीच से गुजरी रेल लाइन पर निर्मित रेलवे फाटक कोरबा के विकास की रफ्तार को धीमी कर रही है। लोग अपने दफ्तर, दुकान सहित अन्य आपातकालीन स्थिति के दौरान फाटक पर फंसना पड़ रहा है। लोगों की परेशानी तब और बढ़ जाती है जब फाटक पर मालगाड़ी रूक जाती है। रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्री फंस रहे हैं, इससे ट्रेन छूटने का डर बना रहता है। फाटक से सबसे अधिक परेशान सफर के लिए कोरबा रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को हो रही है। इस फाटक से होकर बड़ी संख्या में यात्री स्टेशन पहुंचते हैं। फाटक बंद होने पर कई बार यात्रियों की ट्रेन छूट जाती है। इस दौरान उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ता। साथ ही अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ती या सड़क मार्ग से गंतव्य तक जाना पड़ता है।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल की ओर से कोयला लदान पर जोर दे रही है। दिन-रात कोयला लदान के लिए मालगाड़ी निकाली जा रही है। यह गाड़ी शहर के रेल लाइन से होकर गुजर रही है। यह लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। जिला प्रशासन और रेलवे के मध्य अंडरब्रिज बनाने को लेकर सहमति बनी है। लेकिन इसकी कागजी प्रक्रिया में तेजी नहीं आ रही है। प्रबंधन की ओर से अब तक मालगाड़ी गुजारने के लिए फाटक बंद करती थी।लेकिन कुछ दिनों से अब फाटक पर ही मालगाड़ी रोक दी जा रही है। यही स्थिति गुरुवार की सुबह भी रही। संजय नगर नहर रेलवे फाटक पर मालगाड़ी को रोक दी गई। इस वजह से सुबह लगभग आठ बजे मालगाड़ी को संजय नजर नहर रेलवे फाटक पर मालगाड़ी खड़ी कर दी गई।लगभग एक घंटे तक फाटक पर मालगाड़ी रूकी रही। इस दौरान फाटक के दोनों ओर दो पहिया, चार पहिया, ऑटो सहित अन्य वाहनों की लंबी कतार लगी रही। चालक रेलवे फाटक खुलने का इंतजार करते रहे। इस दौरान चालकों को काफी परेशानी हुई।यह स्थिति किसी एक दिन की नहीं है। बल्कि आए दिन बनी हुई है। इससे लोगों को दतर, दुकान सहित अन्य जरूरी कार्य से गंतव्य जाने में देरी हो रही है। गाड़ी काफी देर बाद आगे बढ़ी। तब जाकर लोगों को राहत मिली।
बॉक्स
पैसेंजर और मेमू से हटा स्पेशल का टैग
रेलवे ने सभी पैसेंजर व मेमू यात्री ट्रेन के आगे लगाए शून्य वाली गाड़ी नंबर को हटा दिया गया है। गाड़ी नंबरों को पूर्ववत की तरह कर दिया है। इस संबंध में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर ने सूचना जारी किया है। हालांकि इससे यात्रियों के सुविधाओं पर कोई खास असर नहीं पड़ने वाली। दरअसल रेलवे ने मेमू और मेमू पैसेंजर के यात्री किराया पहले ही कम कर दिया था।

Loading

Latest News

मुआवजा घोटाले में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक करने उठी मांग, सख्त कार्रवाई नहीं होने पर आम आदमी पार्टी ने दी आंदोलन की चेतावनी

मुआवजा घोटाले में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक करने उठी मांग, सख्त कार्रवाई नहीं होने पर आम आदमी पार्टी...

More Articles Like This