मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में बढ़ी दलालों की सक्रियता, मुआवजे की राशि को हड़पने का चल रहा खेल
कोरबा। जिले के मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में दलालों की सक्रियता काफी बढ़ गई है। आलम ये है कि विशेष मामलों में लोगों को मिलने वाले मुआवजे की राशि को हड़पने का कोई भी मौका नहीं छोडऩा चाहते। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां सर्पदंश के कारण जिस बच्ची की मौत हो गई थी।उसके परिजनों को आसानी से मुआवजा दिलवाने का झांसा देकर एक बरगलाने में लगा हुआ था, लेकिन प्रबंधन की तत्परता से व्यक्ति के मंसूबो में पर पानी फिर गया। ऐसे प्रकरण में चार लाख की सहायता राशि मिलती है। कई दफा इस राशि को पाने की प्रक्रिया को लोग नहीं समझ पाते जिसका बेजा फायदा दलाल किस्म के लोग उठाते हैं। सहायता करने के बदले उनसे मोटी रकम वसूलते है। पहले बाहर के दलाल इस कार्य में सक्रिय थे। ऐसा ही कुछ मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में देखने को मिला जहां सर्पदंश सर्पदंश के कारण जिस बच्ची की मौत हो गई थी। उसके पिता को उक्त व्यक्ति ने दस हजार रुपए थमाते हुए मुआवजा की राशि जल्द से जल्द दिलाने की बात कही। इस बात की सूचना जिला अस्पताल पुलिस चौकी के कर्मियों को लगी तो उन्होंने उसे समझाया कि मुआवजा दिलाने के बहाने उससे मोटी रकम वसूलने की तैयारी है। फिर क्या था मृतका के पिता ने रकम लौटा दी और मुआवजा मिलने की पूरी प्रक्रिया खुद से ही कर लेने की बात कही।