युवक का अपहरण कर पिटाई
कोरबा। हाथ टकराने के विवाद में युवक का अपहरण कर पिटाई करने का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार धनुहारपारा मांझी मोहल्ला निवासी शक्ति साथियों के साथ 2 अक्टूबर को दशहरा उत्सव देखने पुराना बस स्टैंड पहुंचा था, जहां भीड़भाड़ के बीच उसका हाथ मोतीसागर पारा निवासी चिंटू और नानू से टकरा गया। इस बात पर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ। शुक्रवार को नानू और चिंटू शक्ति की निगरानी कर रहे थे। सुबह 10 बजे शक्ति नाश्ता करने बाजार जाने निकला। तभी दोनों ने अपने 4 अन्य साथियों को बुलवाया और शक्ति का अपहरण कर बाइक से इतवारी बाजार के सामुदायिक भवन ले गए। यहां सभी ने मिलकर शक्ति की जमकर पिटाई की।
![]()




























