युवक से मारपीट,पीडि़त ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई
कोरबा।बालकोनगर भदरापारा में आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई। पाड़ीमार भदरापारा निवासी जयदीप यादव को चोटें आई है। पीडि़त ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि जयदीप के साथ बेलाकछार निवासी पप्पू प्रजापति व उसके साथियों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। हाथ-मुक्का व चूड़ा से जयदीप पर वार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है।
![]()

