Tuesday, August 26, 2025

युवती ने खुद पर किए ब्लेड से कई वार

Must Read

युवती ने खुद पर किए ब्लेड से कई वार

कोरबा। मिशन रोड स्थित श्याम मंदिर के पास एक युवती ने खुद को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। घटना एटीएम के बाहर की है। युवती काफी देर से मोबाइल पर बात करते हुए इधर-उधर घूम रही थी।अचानक उसने ब्लेड निकाला और अपने दाएं हाथ पर कई बार वार कर दिए। इससे वह बेहोश होकर गिर पड़ी। राहगीरों ने तुरंत 112 को सूचना दी। लोगों ने युवती से नाम पूछने की कोशिश की, लेकिन वह सिर्फ अपना पता कटघोरा बता पाई। युवती को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है। उसकी उम्र करीब 20-21 साल बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार युवती को पहली बार इस इलाके में देखा गया। वह बस या ऑटो से उतरकर मोबाइल पर बात करते हुए वहां आई थी।

Loading

Latest News

आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई, बोतली में शराबबंदी की मुहिम में अवैध शराब विक्रेता बन रहे रोड़ा , ग्राम...

आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई, बोतली में शराबबंदी की मुहिम में अवैध शराब विक्रेता...

More Articles Like This