Tuesday, January 27, 2026

युवा कांग्रेस ने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर दीर्घायु की कामना, मड़वारानी मंदिर में की गई पूजा अर्चना

Must Read

युवा कांग्रेस ने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर दीर्घायु की कामना, मड़वारानी मंदिर में की गई पूजा अर्चना

कोरबा। युवा कांग्रेस जिला महासचिव मधुसूदन दास के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन कोरबा जिले के मुख्य देवी स्थल मड़वारानी माता के मंदिर में दीर्घायु की कामना करते हुए पूजा करवा कर व मिष्ठान प्रसाद का वितरण कर मनाया गया।
इस अवसर पर मधुसूदन दास ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के विकासपुरुष साबित हुए है। लगातार उनके द्वारा किसानों, छात्र हो या युवा सभी के लिए जनहित के कार्य किये है। आज जन्मदिन के अवसर पर कोरबा जिले के पवित्र दार्शनिक स्थल मड़वारानी मंदिर में उनके दीर्घायु की कामना करते हुए मंदिर में पूजा करवाए गया व मिठाई प्रसाद का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर बजरंग राठौर, सांसद प्रतिनिधि मनदीप शर्मा, अनिल खूटे, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष बंटी प्रजापति, जिला महासचिव जुनैद मेमन, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अमृत कंवर, आरटीआई कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आकाश पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष बबलू मारवा, रोहन चौहान, सुरेश चौहान, सागरकुमार, हरीश, कुमार, रुपेश चौहान, सूरज चौहान,अंकित बंजारे,विकास बंजारे, निलेश उराव,आज्जू बरेठ,चंद्रशेकर यादव और अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा चौपाटी बना शराबखोरी का अड्डा, प्रेस क्लब भवन के पास खुलेआम असामाजिक गतिविधियाँ

बांकी मोंगरा नगर की प्रमुख चौपाटी, जो आम नागरिकों, परिवारों एवं युवाओं के लिए मनोरंजन एवं चटपटा जायका का...

More Articles Like This