Thursday, January 22, 2026

रकबा में कमी से परेशान किसान फिनाइल पीकर पहुंचा तहसील ऑफिस, समय रहते पहुंचाया गया अस्पताल, जिले में 24 घंटे के भीतर 2 किसानों ने की जान देने की कोशिश

Must Read

कोरबा। धान खरीदी में आ रहे व्यवधान के कारण पीड़ित एक किसान ने जहर सेवन कर लिया। समय रहते उपचार के कारण उसकी जान बच गई। इस घटनाक्रम को हुए अभी 24 घंटे बीते हैं कि एक और वृद्ध किसान ने जहर सेवन कर अपनी जान देने की कोशिश की है। यह मामला रकबा में कमी के कारण धान की कम पैदावार दर्शित होने व बिक्री को लेकर जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक हरदी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम झांझ का रहने वाले बैसाखू गोंड़ पिता भुरूवा 60 वर्ष ने दोपहर करीब डेढ़ से 2 बजे के मध्य किसी कीटनाशक का सेवन कर हरदीबाजार तहसील कार्यालय पहुंच गया। उसके द्वारा जानकारी देने के साथ ही तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में यह सूचना पुलिस तक पहुंची। इस बीच रास्ते से जनपद उपाध्यक्ष मुकेश जायसवाल गुजर रहे थे, जिन्होंने अपनी गाड़ी में तत्काल किसान को हरदी बाजार के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस भी मौके पर और बाद में अस्पताल पहुंची। मामले में आवश्यक पूछताछ समाचार लिखने तक जारी है। इस घटना को लेकर एक बार फिर धान खरीदी की व्यवस्था पर सवाल उठ गए। हालांकि इस तरह से आत्मघाती कदम उठाना किसी समस्या का समाधान नहीं है। एक घटना सामने आने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर पाली एसडीएम रोहित सिंह ने तत्काल राजस्व अमले व प्रबंधकों की बैठक बुलाई और उन्हें ऐसे सभी मामलों का निराकरण करने के लिए निर्देशित किया गया। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने भी सख्त रवैया अपनाते हुए हल्का पटवारी कामिनी को निलंबित कर दिया वहीं तहसीलदार व फड़ प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है। अब यह दूसरा मामला सामने आया है जिसे लेकर कई तरह के सवाल उठना लाजिमी है।

Loading

Latest News

मेडिकेयर स्कीम से अफसर-कर्मियों के इलाज में रिस्क कवर का अंतर, अफसरों के लिए सालाना 25 लाख तो कर्मियों को मिल रहा 8 लाख...

कोरबा। कोल इंडिया की सहयोगी कंपनियों से सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों को मुफ्त इलाज की सुविधा दिलाने कंट्रीब्यूटरी पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकेयर...

More Articles Like This