रजगामार में नल-जल योजना के प्लास्टिक पाइपों में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू
कोरबा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रजगामार में गुरुवार की देर शाम अचानक आग लग गई। आग स्कूल परिसर में रखे नल-जल योजना के प्लास्टिक पाइपों में लगी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। आग लगते ही आसपास के लोगों की नजर उस पर पड़ी और बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया और तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड तथा रजगामार पुलिस चौकी को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग काफी तेज थी और पाइपों में अधिक मात्रा में प्लास्टिक होने के कारण आग ने तेजी से फैलाव लिया। इस घटना में बड़ी संख्या में पाइप जलकर खाक हो गए, हालांकि कुछ पाइपों को ग्रामीणों की तत्परता से सुरक्षित निकाला जा सका। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। चूंकि यह घटना बरसात के मौसम में हुई है, इसलिए आग स्वत: लगने की संभावना कम मानी जा रही है। पुलिस इसे संदिग्ध मानकर जांच कर रही है कि कहीं यह किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं। गौरतलब है कि ये पाइप नल-जल योजना के तहत रखे गए थे, जिन्हें आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में जल आपूर्ति के लिए उपयोग किया जाना था। ऐसे में यह सवाल भी उठ रहा है कि आग लगने से किसे लाभ हो सकता है और क्या इससे किसी सरकारी योजना को बाधित करने का प्रयास किया गया है।