Saturday, March 15, 2025

रफ्तार का कहर, दो सगे भाईयों की हुई मौत, एनएच 130 में बोलेरो-ट्रेलर के बीच हुई भिडंत

Must Read

रफ्तार का कहर, दो सगे भाईयों की हुई मौत, एनएच 130 में बोलेरो-ट्रेलर के बीच हुई भिडंत

कोरबा। जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां कटघोरा- अंबिकापुर एनएच में ट्रेलर और बोलेरो में भिड़ंत हो गई। हादसे में जनकपुर के दो सगे भाइयों की मौत हो गई। बीती रात कटघोरा से अम्बिकापुर नेशनल हाईवे 130 तानाखार पेट्रोल पंप के पास यह हादसा हुआ।बोलेरो चालक सहित एक अन्य की मौके पर मौत हो गई। वहीं ट्रेलर की चपेट में आने से एक मवेशी की भी मौत हो गई। सडक़ पर बैठे मवेशियों की वजह से यह घटना हुई। बोलेरो में सवार दो सगे भाई भरतपुर (जनकपुर) से अपने पिता को लेने बिलासपुर जा रहे थे। दोनों मृतक की पहचान ज्ञान दुबे व प्रेम दुबे के रूप में हुई है। एक का शव बोलेरो में फंस गया था, डायल 112 व एम्बुलेंस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर बाहर निकाला। कटघोरा पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है। हादसा इतना भयानक था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद इलाके में हडक़ंप मच गया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। कटघोरा पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही हैं।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This