Tuesday, October 14, 2025

रवि, जय योग, हस्त और चित्रा नक्षत्र में मनेगा हनुमान जन्मोत्सव

Must Read

रवि, जय योग, हस्त और चित्रा नक्षत्र में मनेगा हनुमान जन्मोत्सव

कोरबा। हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल को मनाई जाएगी और उसी दिन ही व्रत रखा जाएगा। इस बार हनुमान जयंती रवि योग, जय योग, हस्त और चित्रा नक्षत्र में मनाई जाएगी। 12 अप्रैल को हस्त नक्षत्र सुबह से लग जाएगा।
महावीर हनुमान जी की जयंती का उत्साह शहर समेत जिले भर के हनुमान मंदिरों में शुरू हो गया है। कहीं आयोजन की तैयारी चल रही है तो कई जगह पहले से ही आयोजन हो रहे हैं, जिसका समापन जयंती के दिन होगा। जयंती पर जगह-जगह सुंदरकांड, हनुमान चालीसा पाठ होंगे। हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह की पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है। चैत्र पूर्णिमा 12 अप्रैल को है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को संकटमोचन श्रीराम भक्त हनुमान का जन्म हुआ था। भगवान विष्णु को रामावतार के समय सहयोग करने रुद्रावतार हनुमान का जन्म हुआ था। सीता खोज, रावण युद्ध और लंका विजय में हनुमान जी ने प्रभु श्री राम की पूरी निष्ठा के साथ मदद की थी, क्योंकि उनके जन्म का उद्देश्य ही राम भक्ति था। हनुमान जी के जन्मदिन को हनुमत जयंती और हनुमान व्रतम् नामों से भी जाना जाता है। शहर समेत उपनगरों के मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाई जाएगी। इस साल चैत्र मूर्तिमा 11 अप्रैल को तडक़े 2.5 बजे शुरू हो रही है। पूणिमा का समापन 13 अप्रैल को रात 4.34 बजे होगा। सूर्योदय के समय पूर्णिमा तिथि 12 अप्रैल को है।

Loading

Latest News

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी,

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी, कोरबा जिले में चोरों...

More Articles Like This