Wednesday, March 12, 2025

रिजल्ट खराब आया तो अधिकारी होंगे जिम्मेदार

Must Read

रिजल्ट खराब आया तो अधिकारी होंगे जिम्मेदार

कोरबा। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होने जा रही है। इसमें जहां कक्षा 10वीं और 12वीं के बच्चे परीक्षा देंगे, वहीं इस साल से कक्षा 5वीं और 8वीं के बच्चों की भी परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर होनी है। इसको लेकर हाल ही में लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेजा है। इसमें कहा गया है कि, यदि शासकीय स्कूलों का रिजल्ट 30 फीसदी से कम हुआ तो इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी की होगी। परीक्षा परिणाम बिगडऩे पर डीईओ के साथ बीईओ और स्कूल प्राचार्य व शिक्षकों पर भी गाज गिरना तय है। खासकर मुख्यमंत्री ने इनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। परिणाम अच्छे आने पर शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाएगा। आदेश के आने के बाद विभाग अपने स्तर पर तमाम जतन में जुटा हुआ है।

Loading

Latest News

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न,शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से होली मनाने की हेतु सभी से किया गया आग्रह,शराब पीकर हुल्लड़बाजी करने,...

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न,शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से होली मनाने की हेतु सभी से किया...

More Articles Like This