Tuesday, October 14, 2025

रोजगार के साथ प्रधानमंत्री आवास की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने का लिया निर्णय, छत्तीसगढ़ सशक्त दिव्यांगजन संघ का सम्मेलन संपन्न

Must Read

रोजगार के साथ प्रधानमंत्री आवास की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने का लिया निर्णय, छत्तीसगढ़ सशक्त दिव्यांगजन संघ का सम्मेलन संपन्न

कोरबा। छत्तीसगढ़ सशक्त दिव्यांगजन संघ का सम्मेलन सीटू कार्यालय कोरबा में आयोजित हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि सीटू के राज्य उप महासचिव वी एम मनोहर थे। सम्मेलन में सीटू के राज्य अध्यक्ष एसएन बैनर्जी उपस्थित थे। सम्मेलन की अध्यक्षता पन्नालाल बांधे ने की। उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगजनो को रोजगार में प्राथमिकता मिले एवं खदानों में काम के दौरान दुर्घटना में शिकार हुए दिव्यांगजनो को उसी खदानों में काम पर रखा जाए, जिससे उनके आगे का जीवन चल सके। इसी के साथ दिव्यांगजनो को कई प्रकार से आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ता है और शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिव्यांगजनो को प्राथमिकता के आधार पर आवास योजना का लाभ मिल सके। संघ के महासचिव संतोष बंजारे ने महासचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई जिसका सभी ने समर्थन किया। संघ के सचिव प्रदीप चंद्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सम्मेलन के अंत में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा कर दिव्यांगजनो की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने का भी निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमित गुप्ता, सुखेंदु घोष, राजेश नागराज, धनंजय चंद्रा, रामाधार चंद्रा, जीडी महंत उपस्थित थे।

Loading

Latest News

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी,

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी, कोरबा जिले में चोरों...

More Articles Like This