Thursday, November 20, 2025

रोटरी क्लब कोरबा द्वारा बैट्री संचालित 50 हाथों का किया जाएगा वितरण, 22 मार्च को पुराना बस स्टैंड जैन भवन में निःशुल्क शिविर का होगा आयोजन

Must Read

रोटरी क्लब कोरबा द्वारा बैट्री संचालित 50 हाथों का किया जाएगा वितरण, 22 मार्च को पुराना बस स्टैंड जैन भवन में निःशुल्क शिविर का होगा आयोजन

कोरबा। रोटरी क्लब ऑफ कोरबा गत 50 दशकों से लगातार कोरबा में समाजसेवा के कार्य करता आ रहा है। पिछले 2-3 वर्षों से विकलांगता के क्षेत्र में रोटरी क्लब कोरबा में विशेष रूप कार्य कर रहा है। 2 वर्ष पूर्व कृत्रिम अंग का वितरण किया गया था, जिसमें जरूरतमंदों को 100 हाथ और 100 पैर लगाए गए थे। लाभार्थी पूरे भारतवर्ष से आए और वह व्यक्ति जो कई वर्षों से नहीं चला था उसे भी पैर लगा कर चलाया गया, जिससे उसकी खुशी देखते ही बनती थी। इसके बाद दिव्यांगों के सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमे 11 जोड़ों को पूरे समारोह और वैदिक पद्धतियों से परिणय सूत्र में बांधा गया। अब 22 मार्च 2025 को फिर से 50 हाथों का निःशुल्क वितरण किया जायेगा। ये हाथ पहले लगाये गए हाथ से विकसित हैं और इनका निर्माण भारत वर्ष में हो रहा है। पहले वाले हाथ मैकेनिकल थे जबकि ये हाथ बैटरी संचालित हाथ हैं, जिससे इस हाथ की उपयोगिता और बढ़ जाती है इसे इनाली कंपनी बना रही है जो की गुजरात बेस्ड कंपनी है। इस हाथ की विशेषता यह है कि यह वजन में हल्का है, प्राकृतिक हाथ जैसा ही दिखता है और इससे रोजमर्रा के काम आसानी से किये जा सकते हैं। इसे निकलना और लगाना अत्यंत आसान है। उन्होंने बताया कि इस कैम्प का आयोजन पुराना बस स्टैंड में जैन भवन में किया जाएगा। कैम्प के लिए मरीजों के पंजीयन प्रारंभ हो गए हैं, जिसमें पारस जैन, संजय अग्रवाल, और नितिन चतुर्वेदी रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। इनसे मोबाइल नम्बर 9713100080,7000287575 एवं 7000217127 में कॉल करके अपना पंजीयन करवा सकते हैं। जिसके लिए आपको आपका आधार कार्ड और अपनी फोटो जिसमे आपका कटा हुआ हाथ स्पष्ट दिख रहा हो भेजना होगा। यह पूरी तरह मुफ्त सेवा है। उन्होंने बताया जाता यदि आपके हाथ कोहनी से उपर कटे हुए हैं तो आपको यह हाथ नहीं लग सकता है। इस हाथ के लिए कोहनी के बाद कम से कम 4 इंच का हाथ होना चाहिए तभी इसे लगाया जा सकेगा। प्रेस कांफ्रेंस में शरद शेठ जामनगर गुजरात से पहुंचे जोकि कई वर्षों से इस कार्य से जुड़े हुए हैं और लगातार पूरे भारत वर्ष में इस पावन कार्य को अंजाम दे रहे हैं। ज्ञात हो की रोटरी के सभी सदस्यों के साथ कोरबा रोटरी के अध्यक्ष मुकेश जैन और सचिव धर्मेद्र जैन एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजय बुधिया इस पावन कार्य को सफलता पूर्वक सम्पन्न करने में लगे हुए हैं। क्लब का सभी सामाजिक संगठनों, समाज सेवकों और प्रतिष्ठित लोगों से अपील है की इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Loading

Latest News

SIR फॉर्म भरते समय साइबर ठगी से सतर्क रहें, सुरक्षित रहें’

कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ ने मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत गणना फॉर्म भरने वाले मतदाताओं और...

More Articles Like This