Friday, March 14, 2025

लंबित मांगों को लेकर हुंकार भरेंगे बिजली कर्मी,छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी महासंघ का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन बिलासपुर में

Must Read

लंबित मांगों को लेकर हुंकार भरेंगे बिजली कर्मी,छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी महासंघ का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन बिलासपुर में

कोरबा। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी महासंघ का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन 16 जुलाई को बिलासपुर में आयोजित है। सम्मेलन में प्रदेश के कोने कोने से कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसके लिए छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ कोरबा के वितरण ईकाई की बैठक संघ कार्यालय कोरबा पूर्व में आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता सलिल शर्मा ने की। बैठक का संचालन सचिव यशवन्त राठौर ने किया।बैठक में सभी ने प्रदेश स्तरीय मांगों पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा, संविदा नियमितीकरण, शेष आईटीआई कर्मचारियों को टीए-2/टीडी बनाने, तकनीकी कर्मचारियों को तकनीकी भत्ता प्रदान करने इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई। इस संबंध में महासंघ द्वारा विद्युत कंपनी प्रबंधन को 23 जून को मुख्यालय रायपुर में आमसभा, प्रदर्शन पश्चात ज्ञापन सौंपा गया था। जिसके पश्चात कंपनी प्रबंधन से 12 जुलाई को महासंघ की सकारात्मक बैठक संपन्न हुई।बिलासपुर अधिवेशन में कोरबा वितरण से 25 कार्यकर्ता अधिवेशन में भाग लेंगे। साथ ही सभी ने वर्ष 2023 की सदस्यता हेतु अधिक से अधिक सदस्यों को महासंघ में जोडऩे का संकल्प लिया। इस दौरान गुलाब सिंह, सीमा खलखो, नवरतन बरेठ, सत्यप्रकाश गांधी गुप्ता, गजेन्द्र कौशिक, सतीश साहू, छत्रपाल सिंह राठौर, देवानंद बढ़ई एवं कर्मचारी साथी उपस्थित रहे।
बॉक्स
मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन और उग्र होगा
वितरण ईकाई के सचिव यशवन्त राठौर ने चर्चा के दौरान बताया कि जिला स्तर पर बिजली कर्मचारी संघ ने कर्मचारी हित में अनेकों कार्य पूर्ण कराए हैं। प्रदेश स्तरीय मांगे पूरी नहीं होने पर महासंघ का आंदोलन और उग्र होगा। इसकी रणनीति बिलासपुर में होने वाले प्रदेश अधिवेशन में उच्च पदाधिकारियों द्वारा तय की जाएगी। श्री राठौर ने बताया कि संघ की अधीक्षण अभियन्ता से चर्चा हुई। जिसमें तुलसी नगर परिसर में कर्मचारी एवं आम महिला उपभोक्ताओं हेतु बन रहे सुलभ शौचालय का कार्य शीघ्र पूर्ण कर 15 अगस्त को शुभारंभ करने, सांस्कृतिक कार्यक्रम करने एवं साथ ही बिजली विभाग और उपभोक्ताओं के बीच परस्पर समन्वय बनाए रखने हेतु चौक चौराहों पर विद्युत सुरक्षा के उपाय संबंधी जानकारी फ्लेक्स व पोस्टर के माध्यम से जागरुक करने का प्रस्ताव रखा गया, ताकि विद्युत दुर्घटना पर अंकुश लगाया जा सके।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This