कोरबा / कुदुरमाल पुल पर आवागमन बंद होने के कारण मुड़ापार बाईपा सड़क पर भारी वाहनों का दबाव बढ़ गया है। जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। लोगों को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। इसका असर विद्युत वितरण व्यवस्था पर भी पड़ रहा है। पिछले दो दिनों के भीतर लापरवाह वाहन चालकों की वजह से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई है। शनिवार की देर रात जहां राखड लोड वाहन ने 10 से 16 खंभों को धराशाई कर दिया था। वही मुड़ापार अमरैयापारा के समीप भारी वाहन ने ट्रांसफार्मर के खंभे को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे अमरैयापारा सहित कई इलाकों में अंधेरा पसर गया है। विद्युत वितरण विभाग बिजली आपूर्ति व्यवस्था बहाल करने में जुटा हुआ है।
![]()

