Sunday, January 25, 2026

लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत विभिन्न कार्यों में वीडियोग्राफी हेतु मंगाए गए आवेदन

Must Read

लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत विभिन्न कार्यों में वीडियोग्राफी हेतु मंगाए गए आवेदन

कोरबा। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए कोरबा जिला अंतर्गत समस्त विधान सभा क्षेत्रों में प्रशिक्षण, नामांकन कार्यवाही सामाग्री वितरण एवं प्राप्ति केन्द्र मतदान केन्द्र, मतगणना,उड़नदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल एवं अन्य निर्वाचन संबंधी कार्यों में वीडियोग्राफी किये जाने हेतु पंजीकृत तथा अनुभवी संस्थाओं /फर्मों से प्रति 8 घण्टे प्रति कैमरा प्रत्येक दिन के दर निर्धारण हेतु कोरबा जिले के लिए निविंदा 1 वर्ष के रेट कांट्रेक्ट के लिए आमंत्रित की गई है । निविदा फार्म 1000.00 रूपये नगद या डिमांड ड्राप्ट जमा कर सामान्य निर्वाचन कार्यालय कोरबा में निविदा प्रकाशन तिथि से दिनांक 12 मार्च 2024 को अपरान्ह 2 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है। निर्धारित फार्म में पूर्ण रूप से भरी निविदा सामान्य निर्वाचन कार्यालय में दिनांक 12 मार्च 2024 को अपरान्ह 3.00 बजे तक ही प्राप्त की जायेगी और उसी दिन अपरान्ह 4.00 बजे सभा कक्ष कार्यालय कलेक्टर कोरबा में उपस्थित निविदाकारों या उनके प्राधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जाएगी । निविदा से संबंधित विस्तृत जानकारी कोरबा जिले के वेबसाईट www.korba.gov.in में अथवा इस कार्यालय में उप जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

Loading

Latest News

अब खुलेगी रजगामार में हुए भ्रष्टाचार की पोल, जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का किया गया गठन, पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर की...

कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत जनपद पंचायत कोरबा के ग्राम पंचायत रजगामार में हुए निर्माण कार्यों की अब जांच...

More Articles Like This