Saturday, March 15, 2025

विडंबना:नवीन महाविद्यालय को तिरपाल का सहारा

Must Read

विडंबना:नवीन महाविद्यालय को तिरपाल का सहारा

कोरबा। जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा अनुसार नवीन महाविद्यालय का संचालन इसी सत्र शुरू होने वाला है। इसका उद्घाटन छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरण दास महंत के द्वारा किए जाने की सूचना सोमवार को जारी की गई थी, लेकिन नाम बड़े और दर्शन छोटे की तर्ज पर महाविद्यालय के नाम पर पुरानी बिल्डिंग में रंग रोगन करके तिरपाल से सजा दिया गया है ताकि टपकती छते बच्चों के शिक्षा में अवरोध न पैदा कर पाए। अव्यवस्थाओं के बीच नवीन महाविद्यालय का उद्घाटन होने वाली बात है। यहां पर महाविद्यालय की सौगात एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, लेकिन जब उत्साह और खुशी के बीच लोग महाविद्यालय परिसर में पहुंचेंगे तो यह सरासर उनकी उम्मीदों पर पानी फिरने जैसा होगा, क्योंकि विद्यालय परिसर में ही खंडहर हो चुकी बिल्डिंगे मलबे का ढेर और गंदगी का आलम देखने को मिलेगा। परिसर में साथ साज सज्जा के नाम पर जंगली घास फूस मिट्टी और कचरो के ढेर देखने को मिलेंगे। परिसर में ही बहुत सारे फर्नीचर देखने को मिलेंगे, जो नए होते हुए भी कबाड़ हो रहे हैं। स्मार्ट क्लास के लिए प्रोजेक्टर सप्लाई किए गए थे जो अभी तक व्यवस्थित नहीं हो पाए और कबाड़ हो रहे हैं। ग्राउंड में बिना सेड का मंच है इसके आसपास गंदगी पसरी हुई है और उसके आसपास ही मिट्टी के ढेर भी लगे हुए हैं बच्चों के खेलने के लिए ग्राउंड में साफ सफाई नहीं है। इसे यूं कहा जा सकता है कि आधी अधूरी तैयारी के साथ उद्घाटन की जल्दी की गई।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This