Friday, March 14, 2025

विद्युत पोल झुकने से आपस में सटे तार

Must Read

विद्युत पोल झुकने से आपस में सटे तार

कोरबा। पोल झुकने से 33 केवी तार 11 केवी लाइन से सट गया। इस कारण की देर रात दर्री जोन के भैरोताल सब स्टेशन से क्षेत्र को हो रही बिजली सप्लाई बंद करनी पड़ी। अगले दिन कई घंटों तक सुधार कार्य चला। उमस भरी गर्मी में बिजली बंद होने से लगभग 4 हजार उपभोक्ताओं को परेशानी हुई। बढ़ी उमस के कारण बिजली तारों पर भी लोड बढ़ गया है।बिजली वितरण कंपनी शहर के दर्री जोन स्थित भैरोताल सब स्टेशन तक 11 केवी लाइन खींची गई है। सुराकछार बस्ती के पास एसईसीएल घुड़देवा के सब स्टेशन से निकली 33 केवी लाइन का पोल झुकने से तार 11 केवी लाइन के तार से सट गई। देर रात करीब 12 बजे भैरोताल सब स्टेशन से होने वाली बिजली सप्लाई बंद हो गई। चूंकि रात अधिक होने से सुधार कार्य नहीं हो पाया।अगले दिन सुबह वितरण कंपनी का सुधार अमला पहुंचा। एसईसीएल के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद नया खंभा लगाकर 33 केवी तार खींचा गया। घंटों तक चले सुधार कार्य के बाद ही सुराकछार, प्रेमनगर, भैरोताल, आनंद नगर, कपाटमुड़ा, वैशाली नगर समेत आसपास बस्तियों में बिजली सप्लाई हो पायी। इस संबंध में दर्री जोन के सहायक अभियंता से चर्चा करने कॉल किया गया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं करने से बात नहीं हो पाई।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This