Saturday, July 5, 2025

विमान हादसे के मृतकों की आत्मा की शांति के लिए गुरुद्वारा में हुई विशेष प्रार्थना

Must Read

विमान हादसे के मृतकों की आत्मा की शांति के लिए गुरुद्वारा में हुई विशेष प्रार्थना

कोरबा। गुजरात के अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था। इस दुर्घटना में 250 से भी अधिक लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। इस भीषण हादसे के बाद देश भर में विभिन्न धर्म और समुदाय के लोग अपने-अपने तरीके से मृतकों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कोरबा के टीपी नगर स्थित गुरुद्वारा में सिख समाज के लोगों ने इस दुर्घटना में मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए विशेष अरदास का आयोजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग गुरुद्वारा पहुंचे और मृत आत्माओं की शांति के लिए विशेष प्रार्थना की।
विशेष आयोजन के लिए टीपी नगर गुरुद्वारा के सिख समाज से जुड़े पदाधिकारी ने लोगों से अपील की। जिसमें कहा गया कि हाल ही में हुई हृदयविदारक विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों की आत्मिक शांति के लिए श्री गुरुद्वारा साहिब ट्रांसपोर्ट नगर, में विशेष अरदास का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगत द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष समस्त मृतात्माओं की शांति, घायल यात्रियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और उनके परिजनों को इस अपार दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने प्रार्थना की गई। सभी श्रद्धालुओं ने इस दुखद घड़ी में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जतिंदर सिंह ने बताया कि अहमदाबाद में विमान दुर्घटना हादसा बेहद भयानक था। जिसमें देश भर के अलग-अलग क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने अपने परिजनों को खोया है। किसी ने बेटा, किसी ने मां, पति तो किसी ने परिवार के बच्चे को खोया है। घटना से कई परिवार अब भी शोक में डूबे हुए हैं। इस घटना में जो भी मृतक हैं उनकी आत्मा की शांति के लिए हमने विशेष अरदास का आयोजन किया।

Loading

Latest News

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में, 5 घायलों में से दो...

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में,...

More Articles Like This