विलंब से पहुंची शिवनाथ और लिंक एक्सप्रेस
कोरबा। ट्रेनों की लेटलतीफी की समस्या एक बार फिर शुरू हो गई। रविवार को शिवनाथ एक्सप्रेस और लिंक एक्सप्रेस लगभग 50 मिनट की देरी से कोरबा स्टेशन पहुंची। शिवनाथ एक्सप्रेस का कोरबा पहुंचने का निर्धारित समय सुबह 9.15 बजे है। जबकि गाड़ी 10.05 बजे के बाद पहुंची। लिंक एक्सप्रेस को कोरबा पहुंचने का तय समय सुबह 11.15 बजे है। यह गाड़ी 12.05 बजे के बाद पहुंची। इस दौरान यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।