Monday, February 3, 2025

विश्व कैंसर दिवस पर शिविर का आयोजन

Must Read

विश्व कैंसर दिवस पर शिविर का आयोजन

कोरबा। 4 फरवरी विश्व कैंसर दिवस पर वर्ल्ड कैंसर डे की 2025 की थीम यूनाइटेड बाय यूनीक पर लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट अवेयरनेस ऑफ पीडियाट्रिक कैंसर के अंतर्गत चलो आयुर्वेद की ओर मिशन के तहत लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के तत्वाधान में जागरुकता कार्यक्रम तथा निशुल्क आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर 4 फरवरी को पतंजलि चिकित्सालय निहारिका रोड में प्रात: 10 से 2 बजे तक आयोजित है। जिसमें छत्तीसगढ़ प्रांत के ख्यातिलब्ध आयुर्वेद चिकित्सक डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा अपनी चिकित्सकीय सेवायें देंगे। सभी प्रकार के कैंसर के लिये उपयोगी एंटी कैंसर क्वाथ निशुल्क पिलाया जायेगा। रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श एवं उपचार प्रदान करने उनके लाइफस्टाइल तथा डाइट के विषय में विशेष जानकारी देने के साथ-साथ उनके लिए उपयोगी योग प्राणायाम का भी निशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें जागरूक किया जायेगा। जो की विश्व कैंसर दिवस का उद्देश्य भी है। ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, की जांच निशुल्क की जाएगी।

Loading

Latest News

महापौर और पार्षद चुनने के लिए दो बार बटन दबाने होंगे, नगर पालिक निगम अंतर्गत 292 मतदान केंद्रों में रखी जाएंगी 2 बैलेट यूनिट,...

महापौर और पार्षद चुनने के लिए दो बार बटन दबाने होंगे, नगर पालिक निगम अंतर्गत 292 मतदान केंद्रों में...

More Articles Like This