वैकल्पिक रोजगार की मांग को लेकर सौंपा गया ज्ञापन, प्रबंधन ने दिया बैठक कर समस्या समाधान का आश्वासन
कोरबा। खदान प्रभावित बिंझरी, खुसरुडीह, जूनाडीह, बेलटिकरी, दीपका, ढुरेना, विजयनगर के भूविस्थापितों के लिए वैकल्पिक रोजगार की मांग की गई है। कोयलाधानी भूविस्थापित किसान संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष व कोयला मजदूर पंचायत के केन्द्रीय उपाध्यक्ष गजेन्द्र पाल सिंह तंवर के नेतृत्व में ग्रामीणों को पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड नामक आउट सोर्सिंग कंपनी में वैकल्पिक रोजगार की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।महाप्रबंधक अरुण कुमार त्यागी,महाप्रबंधक संचालन नरेंद्र साहू, महाप्रबंधक मानव संसाधन अजय बेहरा व महाप्रबंधक भू राजस्व धीरज चौधरी को ज्ञापन सौंपते हुए भू-विस्थापितों की समस्याओं से अवगत कराया गया। श्री तंवर ने कहा कि सभी भू विस्थापितों को गेवरा में आई हुई आउट सोर्सिंग कंपनी में रोजगार से जोड़ा जाए। पूर्व के जो भूविस्थापित हैं उन्हें तत्काल भू विस्थापित प्रमाण पत्र जारी किया जाए । श्री तंवर ने बताया कि गेवरा प्रबंधन ने जल्द ही बैठक कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।
![]()




























