Tuesday, January 27, 2026

शराब के लिए रकम देने से मना करने पर हमला, पीड़ित के पलटवार से एक आरोपी भी हुआ घायल, पुलिस जुर्म दर्ज कर विवेचना में जुटी

Must Read

कोरबा। शराब के लिए रूपए देने से मना करने पर चार युवकों ने सफाई कर्मी की पिटाई शुरू कर दी। उसे नुकीले वस्तु से हमला कर घायल कर दिया। अपनी जान बचाने सफाईकर्मी ने पलटवार कर दिया। वह एक युवक पर इंर्ट से हमला करने के बाद भागकर थाना जा पहुंचा। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।कोतवाली अंतर्गत इंदिरा नगर पुरानी बस्ती में अरूण उसरवर्षा निवास करता है। वह निगम के ठेकेदार रामू पांडे के पास सफाई कर्मी का काम करता है। रविवार की दोपहर करीब 12 बजे अरूण सफाई वाहन को लेकर रामपुर मदिरा दुकान के समीप गया था, जहां वाहन में कचरा लोड कर रहा था। इसी दौरान चार युवक मौके पर पहुंचे। उन्होंने अरूण से शराब के लिए रकम की मांग शुरू कर दी। अरूण ने उन्हें रूपए देने से मना कर दिया। यह बाद युवकों को नागवार गुजरी। उन्होंने अरूण से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान एक युवक ने अपने पास रखे नुकीले वस्तु से हमला कर दिया। उसके हमले से अरूण के पीठ व सीने में गंभीर चोटें आई। वह लहुलुहान हो गया। उसने अपनी जान बचाने इंर्ट से एक युवक पर पलटवार कर दिया। वह युवक के घायल होते ही भागते हुए सीधे थाना जा पहुंचा। घटना की जानकारी होते ही पुलिस हरकत में आ गई। आला अफसरों के निर्देश पर पुलिस की एक टीम पीड़ित को लेकर अस्पताल रवाना हुई, जबकि दूसरी टीम को युवकों की तलाश में रवाना किया गया। यह टीम थोड़ी ही देर बाद एक युवक को थाना ले आई। बहरहाल मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी है।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से जगह कौन बने मुख्य अतिथि...

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से...

More Articles Like This