Saturday, January 24, 2026

शराब बेचने वालों को महिलाओं ने खदेड़ा

Must Read

कोरबा। पिकनिक के सीजन के साथ ही नए साल के मौके पर सतरेंगा में पर्यटकों की भीड़ बढ़ गई है। घूमने के लिए पहुंचे लोगों को महुआ शराब भी उपलब्ध हो रही है। जबकि सतरेंगा में पर्यटन की शुरूआत होने के बाद शराबखोरी के कारण अशांति की स्थिति निर्मित होने पर ग्रामीणों द्वारा नशाबंदी लागू है। ऐसे में सतरेंगा की महिला समिति ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए गांव के आसपास छिपकर अवैध महुआ शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसके तहत बुधवार को महिला समिति के साथ गांव के प्रमुखजन जंगल-पहाड़ में पहुंचे। हाथ में डंडा लिए पहुंची महिलाओं को देखकर महुआ शराब बनाने में जुटे लोग वहां से भाग खड़े हुए। जिसके बाद महिलाओं ने भट्टी में चढ़ाकर बनाए जा रहे और छिपाए गए महुआ शराब को खोज-खोजकर नष्ट किया।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा अहिरन नदी से लगातार रेत की चोरी व छोटे छोटे गलियों से भारी भरकम रेती लोड ट्रेक्टरों के आवागमन से कालोनी में...

बांकी मोंगरा अहिरन नदी से लगातार रेत की चोरी व छोटे छोटे गलियों से भारी भरकम रेती लोड ट्रेक्टरों...

More Articles Like This