शहर के भीतरी से होकर गुजर रहे दैत्यकार भारी वाहन, हादसा होने का बना रहता है खतरा

0
81

शहर के भीतरी से होकर गुजर रहे दैत्यकार भारी वाहन, हादसा होने का बना रहता है खतरा

कोरबा। शहरी क्षेत्र के भीतर व भीड़ वाले मुख्य मार्गों से भारी वाहन गुजर रहे हैं। कोयला परिवहन के दबाव से धूल के गुबार उड़ रहे हैं। मुड़ापास बायपास रोड पर होने वाला कारोबार भी प्रभावित हुआ है। सडक़ पर चलना मुश्किल हो रहा है। हादसे की आशंका बनी हुई है। बावजूद इसके भारी गाडिय़ों की एंट्री शहर के भीतर रोकने को लेकर प्रशासन उदासीन बना हुआ है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ रही है। सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक जब मुख्य मार्ग पर लोगों की चहल-पहल रहती है। बाजार में भीड़ रहती है। ऐसे समय में कोयला लोड भारी वाहन गेवरा, दीपका, बांकीमोंगरा होते हुए सर्वमंगला चौक से राताखार, तुलसी नगर, टीपी नगर, सीएसईबी चौक, बुधवारी बाजार, शारदा विहार मार्ग, इमलीडुग्गू होते ही उरगा-चांपा के लिए निकल रही है। इस दौरान भारी वाहनों की रफ्तार 40 से 50 की रहती है। दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।भारी वाहन शहर के भीतर प्रवेश कर रही है। इससे शहर के भीतर आवाजाही करने वाले दो पहिया, चार पहिया, ऑटो, बस, सिटी बस, स्कूली बस सहित अन्य वाहन चालकों में हादसे का भय बना हुआ है। प्रशासन ने लोगों की मांग और सुविधा के लिए भारी वाहनों के परिचालन को लेकर नियम बनाए गए हैं, लेकिन इन नियमों को पालन कराने को लेकर प्रशासन सख्त कदम नहीं उठा रहा है। लापरवाही बरती जा रही है।लगभग साढ़े चार साल पहले बुधवारी बाजार में हादसा हुआ था। भारी वाहन की चपेट में आने से महिला अधिवक्ता की मौत हो गई थी। लोगों के आक्रोश के बाद प्रशासन ने बुधवार के दिन मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया था। धीरे-धीरे प्रशासन ने प्रतिबंध हटा लिया। इससे कोयला लोड गाडिय़ां शहर से होकर गुजरने लगी। समय के साथ गाडिय़ों की संख्या भी बढ़ी है।शहर के भीतर में भारी वाहनों के प्रवेश से सीएसईबी चौक, टीपी नगर, शारदा विहार मार्ग, इमलीडुग्गू सहित अन्य मार्गों पर जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। जाम से निकलने के लिए वाहन चालकों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। इस कारण लोगों को समय पर कार्य स्थल पहुंचने में दिक्कतें हो रही है।

Loading