Saturday, March 15, 2025

शहर के ह्रदयस्थल की बिगड़ गई है सूरत, भारी वाहनों और कबाड़ व्यवसायियों का हो चुका है कब्जा

Must Read

शहर के ह्रदयस्थल की बिगड़ गई है सूरत, भारी वाहनों और कबाड़ व्यवसायियों का हो चुका है कब्जा

कोरबा। शहर की सुदंरता में टीपी नगर क्षेत्र किसी बदनुमा दाग से कम नहीं है। भारी वाहन,कबाड़ व्यवसायियों के साथ ही नशे के अवैध कारोबारियों के कारण टीपी नगर क्षेत्र पूरी तरह से बदहाल हो गया है। वाहनों को जहां तहां खड़ा कर दिया था। पार्किंग स्थल पर भारी वाहनों का कब्जा हो गया है। शाम ढलते ही शराब दुकान के पास शराबियों का मजमा लग जाता है। इतना ही नहीं और भी कई दुकानों में अवैध कारोबार धड़ल्ले से चलता है। भारी वाहन चालकों और कबाड़ व्यवसायियों के कारण कोरबा का परिवहन नगर पूरी तरह से बदहाल हो चुका है। जहां तहां खड़ी भारी वाहनों के कारण पार्किंग व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। इसके साथ ही नशे के अवैध कारोबार के कारण लोगों का चलना दुभर हो गया है। शहर के ह्दय स्थल को व्यवस्थित करने की दिशा में प्रशासन का प्रयास नाकाफी है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। इस सब के कारण टीपी नगर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल हो गई है। टीपी नगर क्षेत्र को दुरुस्त करने नए टीपी नगर की योजना तैयार की गई थी,लेकिन वो भी साकार नहीं हो सकी। लोगों ने टीपी नगर के इस हाल के लिए प्रशासन को जिम्मेदार माना है। उनका कहना है कि अभियान चलाकर टीपी नगर को दुरुस्त करने करने की जरुरत है।

Loading

Latest News

पुलिस सहायता केंद्र ने प्रशांति वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ खेली फूलों की होली

पुलिस सहायता केंद्र ने प्रशांति वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ खेली फूलों की होली कोरबा। जिले अंतर्गत सर्वमंगला पुलिस सहायता...

More Articles Like This