Saturday, March 15, 2025

शारदीय नवरात्र का हुआ आगाज, देवी मन्दिरों में जगमगाए ज्योति कलश, पूजा पंडालों में विराजित हुई मां दुर्गा की प्रतिमाएं

Must Read

शारदीय नवरात्र का हुआ आगाज, देवी मन्दिरों में जगमगाए ज्योति कलश, पूजा पंडालों में विराजित हुई मां दुर्गा की प्रतिमाएं

कोरबा। क्वांर शुक्ल प्रतिपदा के साथ शारदीय नवरात्र का पर्व रविवार से शुरू हो गया है। मंदिरों में घट स्थापना के साथ मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए हैं। सुसज्जित पंडालों में स्थापित प्रतिमाएं आकर्षण का केंद्र रहेंगी। नौ दिनों तक चलने वाली नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं में उल्लास देखा जा रहा है। पर्व के प्रथम दिन शैलपुत्री की पूजा की गई।
उत्साह व आनंद के महापर्व नवरात्र को लेकर आस्था का उत्साह जिले भर में उमड़ने लगा है। मंदिरों में घट स्थापना की तैयारी सभी देवी मंदिरों में शनिवार को ही पूरी की जा चुकी थी। पर्व में ज्योति व जवारा कलश दर्शन का विशेष महत्व रहेगा। देवी मंदिरों के लिए प्रसिद्ध मंडवारानी, कोसगाई, चैतुरगढ़ अष्टभुजी मंदिर सहित अन्य पर्वतीय देवी स्थलों में ज्योति कलश प्रज्वलित कराने रसीद काटे जाने का दौर पर्व के एक दिन पहले तक जारी रहा। शहर के प्रसिद्ध सर्वमंगला देवी मंदिर में प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में ज्योति कलश प्रज्ज्वलित की गईज्योति कलश के साथ जवारा कलश भी प्रज्वलित किए गए हैं। शहर के निकट भवानी मंदिर में भी दर्शनार्थी भक्तों की भीड़ रहेगी। पीतल के कलश में प्रज्वलित ज्योति कलश दर्शन यहां आकर्षण का केंद्र रहेगा। चंडी यज्ञ का आयोजन मंदिर परिसर में प्रति वर्ष किया जाता है। शहरी क्षेत्र के अलावा सुदूर अंचलों के देवी मंदिरों में तैयारी लगभग पूरी की जा चुकी है। इस कड़ी में कोसगाई देवी मंदिर में पहाड़ के उपर ज्योति कलश प्रज्वलित किया गया है। पर्वत में सप्तमी व नवमी तिथि की पूजा में शामिल होने वाले भक्तों की खासी भीड़ रहेगी। चैतुरगढ़ स्थित अष्टभुजी मंदिर में भी पर्वत वासिनी देवी स्थल में जवारा कलश प्रज्वलित किया गया है।। देवी मंदिर में आगामी नौ दिन तक तक सुबह से रात तक चहल पहल बनी रहेगी। मंदिरों के अलावा शहर के रविशंकर शुक्ल नगर, ओल्ड दुर्गा पंडाल मानिकपुर, एमपी नगर, पुराना बस स्टैंड, आरपी नगर फेस वन, फेस टू, में देवी प्रतिमा की स्थापना के लिए पंडाल का निर्माण किया गया है। आकर्षक साज सज्जा व इलेक्ट्रिकल डेकोरेशन से स्थलों को सुसज्जित किया गया है। मंदिर में जसगीत माता सेवा के साथ जगराता आयोजन की धूम रहेगी। शहरी क्षेत्र के अलावा उपनरीय क्षेत्र दीपका, बांकीमोंगरा, पाली, चैतमा, कटघोरा, छुरी, करतला, बरपाली, पसान, तुमान, हरदीबाजार, जमनीपाली, बालको के देवी मंदिरों में ज्योति कलश प्रज्जवलित किए गए हैं। साथ ही आकर्षक पंडालों में देवी प्रतिमा स्थापित की गई है। यह क्रम षष्टी तक चलता रहेगा।

Loading

Latest News

पुलिस सहायता केंद्र ने प्रशांति वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ खेली फूलों की होली

पुलिस सहायता केंद्र ने प्रशांति वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ खेली फूलों की होली कोरबा। जिले अंतर्गत सर्वमंगला पुलिस सहायता...

More Articles Like This