Tuesday, November 18, 2025

शिकायत दरकिनार, बाल बाल बचे लोग, गिरी सूखे पेड़ की विशाल टहनियां

Must Read

शिकायत दरकिनार, बाल बाल बचे लोग, गिरी सूखे पेड़ की विशाल टहनियां

कोरबा। बांकीमोंगरा क्षेत्र में एक विशालकाय सूखा पेड़ गिरने की कगार पर पहुंच चुका था। जिसकी शिकायत स्थानीय निवासियों ने की थी। शिकायत को नगर पालिका बांकीमोंगरा के अधिकारियों ने नजर अंदाज कर दिया। इस बीच सुबह विशालकाय पेड़ की टहनियां टूटकर गिर गई। अलसुबह हुई घटना के कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अंतर्गत भीमसेन मंदिर प्रांगण के समीप ही एक बड़ा बरगद का पेड़ पूरी तरह सूख चुका है। पेड़ के नीचे बिजली के तार और उसके आसपास मकान स्थित हैं। जिससे खतरा बना हुआ था। अनहोनी की आशंका को लेकर कोयलाधानी भूविस्थापित किसान संघ के गजेन्द्र पाल सिंह तंवर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम शिकायत पत्र सौंपा था। इसके बाद भी सूखे पेड़ को हटाया नहीं गया। इस बीच पेड़ की बड़ी बड़ी टहनियां टूटकर गिर गई। गनीमत रही कि पेड़ पूरा नहीं गिरा अन्यथा जनहानि से इनकार नहीं किया जा सकता था।

Loading

Latest News

जिंदा कारतूस सह देशी कट्टा संदिग्ध हुए गिरफ्तार

कोरबा जिले की क्राइम ब्रांच पुलिस ने देसी कट्टा और करीब 20 जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को...

More Articles Like This