शिक्षा के लिए बच्चों को करना पड़ रहा नदी पार, पुल निर्माण नहीं होने से शिक्षा की डगर मुश्किल
कोरबा। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में अब भी शिक्षा के लिए बच्चों को जान जोखिम में डालकर जद्दोजहद करने के बाद स्कूल पहुंच पाते हैं। प्रशासन इन जोखिम भरे क्षेत्र में पुल निर्माण को गंभीर नहीं है। हादसे की आशंका बनी हुई है। इन दिनों रूक-रूककर झमाझम बारिश हो रही है। पाली विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बतरा के आश्रित मोहल्ला नदियापारा कुहीपानी मोहल्ला है। यहां से स्कूल जाने के लिए खारुन नदी पार करते हैं। गुरुवार को बारिश की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ गया।ऐसे में बच्चों को कमर तक पानी के बीच नदी पार करना पड़ा। नदी में कॉपी-किताब नहीं भीगे। इसके लिए बच्चे सिर पर बस्ता रखकर नदी पार करनी पड़ती है। बताया जा रहा है कि बारिश के मौसम में नदी का जलस्तर बढ़ने पर 30 से 40 स्कूली बच्चे जान जोखिम में डाल रहे हैं।ग्रामीणों ने बताया कि खारुन नदी में पहाड़ों से पानी पहुंचता है। ऊपरी इलाके में तेज बारिश होने से नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाता है। इस कारण नदी पार करने के दौरान हादसे की आशंका बनी रहती है। लंबे समय से नदी में पुल बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन पुल-पुलिया निर्माण को लेकर गंभीर नहीं है। जिस दिन नदी का जलस्तर अधिक रहता है, उस दिन बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से नदी पर पुल बनाने की मांग की है ताकि आवागमन आसान हो सके।