Wednesday, August 20, 2025

शोक में डूबा था परिवार, घर में सांप निकलने से मचा हडक़ंप

Must Read

शोक में डूबा था परिवार, घर में सांप निकलने से मचा हडक़ंप

कोरबा। बालको क्षेत्र में तेज़ रफ़्तार ट्रेलर की चपेट में आ जाने से बाइक चालक बेलगरी बस्ती निवासी प्रदीप मसीह की मौत हुए 24 घण्टे महज ही बीते थे। परिवार पार दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। जिसके कारण दूर दूर से रिश्तेदार और मेहमान घर पहुंचे थे। रोते बिलखते परिवार के आंसू रुक रुक कर गिर रहे थे। वहीं कहीं से आचनक मेहमानों के बीच एकाएक ज़हरीला साप अहिराज पहुंच गया। मेहमान कुछ समझ पाते डर से यहां वहां सब भागने लगे, जैसे तैसे घर वालों ने अपने पड़ोसी रविन्द्र साहू को उठाया और घर में साप घुसने की जानकारी दी। जिसके बाद रविन्द्र साहू ने बिना देरी किए इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया और साथ ही बताया जिस घर में निकला हैं उस घर में एक व्यक्ति की 24 घण्टे पहले ही मृत्यु हुई है। इसलिए बहुत ज्यादा डरे सहमे हुए हैं। पूरा घर मेहमानों से भरा हैं इसलिए थोड़ा जल्दी आने का निवेदन किया। वक्त की नज़ाकत को देखते हुए जितेंद्र सारथी बिना देरी किए बालको के बेलगरी बस्ती पहुंचे और सांप का सुरक्षित तरीके से रेस्क्यु किया। जिसके बाद घर वालों के साथ मेहमानों ने राहत भरी सांस ली। उन्होंने जितेंद्र सारथी का धन्यवाद ज्ञापित किया। थोड़ी देर बाद बिना देरी किए सांप को जंगल में छोड़ दिया।

Loading

Latest News

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर लगातार जारी रहे कार्यवाही

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर...

More Articles Like This