Friday, January 23, 2026

श्री अग्रसेन अयोध्या तीर्थ यात्रा 22 मार्च से

Must Read

श्री अग्रसेन अयोध्या तीर्थ यात्रा 22 मार्च से

कोरबा। छ.ग. प्रांतीय अग्रवाल संगठन के वर्ष 2024-2027 के नवीन कार्यकारिणी के मनोनयन के पश्चात संगठन के कार्यकारिणी के द्वारा अग्र बंधुओं को अयोध्या, वाराणसी, विंध्याचल व प्रयागराज तीर्थ कराने का निश्चय किया गया है।इस तारतम्य में एक स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन श्री अग्रसेन अयोध्या तीर्थ यात्रा 22 मार्च को डोंगरगढ़ से रवाना होगी जो राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर होते हुए अयोध्या, वाराणसी, विंध्याचल व प्रयागराज पहॅूचेगी। तीर्थयात्रियों को यहॉ के दार्शनिक स्थलों के दर्शन कराकर पुन: अपने गंतव्य स्थानों में 27 मार्च को वापस पहुंचेगी। जहॉ इस यात्रा को विराम दिया जायेगा उक्ताशय की जानकारी छ.ग. प्रांतीय अग्रवाल संगठन के नवनियुक्त चेयरमेन अशोक मोदी ने दी और बताया कि जो भी अग्र बंधु इस तीर्थ यात्रा में जाना चाहते हो वे अपना पंजीयन श्री बजरंग अग्रवाल के पास शीघ्र ही करा सकते हैं। पहले आया पहले पाया कि तर्ज पर पंजीयन प्रारम्भ हो गया है।

Loading

Latest News

ग्राम पंचायत धनगांव में 15 वें वित्त की राशि में भ्रष्टाचार, पूर्व सरपंच और पंचों ने सचिव तथा करारोपरण...

More Articles Like This