Saturday, March 15, 2025

संक्रामक बीमारियों से बचाव में बरत रहे लापरवाही

Must Read

संक्रामक बीमारियों से बचाव में बरत रहे लापरवाही

कोरबा । जिले मे मलेरिया, डेंगू, स्वाइन फ्लू के मरीज मिलने के बाद भी नगर पंचायत छुरीकला के पंचायत प्रशासन, अध्यक्ष, पार्षद व स्वास्थ्य विभाग इससे बचाव को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। इसे लेकर अब तक कोई अभियान तक नहीं चलाया गया है। कीटनाशक दवाओं का भी छिडक़ाव नहीं किया गया, गंदगी से भरे पड़े नालियों की सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर का छिडक़ाव भी नहीं किये जाने से मच्छर-मक्खी की संख्या बढऩे लगी है जिससे बीमारी फैलने का भय बना हुआ है जबकि हर वर्ष लाखों का ब्लीचिंग पाउडर खरीदा जाता है परंतु नगर के गली-मोहल्लों, नाली में छिडक़ाव नहीं किया जाता। मलेरिया, डायरिया, डेंगू, स्वाइन फ्लू जैसे संक्रमण वाली बीमारी फैलने को रोकने व बचाव लिए अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। पंचायत में अधिकारी पदस्थ होते हुए भी अपनी जिम्मेदारी निभा नहीं पा रहे हैं।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This