Friday, July 4, 2025

संचालकों और हितग्राहियों की बढ़ी परेशानी, नई ई-पॉस मशीन से खाद्यान्न वितरण बना झमेला

Must Read

संचालकों और हितग्राहियों की बढ़ी परेशानी, नई ई-पॉस मशीन से खाद्यान्न वितरण बना झमेला

कोरबा। शासन ने 3 माह का चावल एक साथ वितरण की घोषणा की है। नई ई-पॉस मशीन से खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। नई मशीन से काफी कम हितग्राहियों को खाद्यान्न का वितरण हो पा रहा है। जिसकी वजह से सुबह 6 बजे से लाइन लगानी पड़ रही है।
नई ई-पॉस मशीन ने पीडीएस संचालकों और हितग्राहियों की परेशानी बढ़ा दी है। पुरानी मशीन की अपेक्षा नई मशीन धीमी गति से काम कर रही है। इसकी वजह से दिनभर में 40 से 50 हितग्राहियों को ही राशन वितरण हो पा रहा है। इसी गति से प्रक्रिया चली तो सभी हितग्राहियों को समय पर राशन वितरण का काम पूरा होना मुश्किल होगा। जिले में तीन लाख 14 हजार से अधिक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार हैं। इन्हें सरकार द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से सस्ते दाम पर चावल, शक्कर, चना वितरण किया जाता है। इसके लिए जिले में शासकीय उचित मूल्य की 553 दुकानें संचालित हैं। शासन ने इस माह से नई-पॉस मशीन से राशन वितरण प्रणाली की प्रक्रिया शुरू की है। यह मशीन आवाज के माध्यम से दुकान संचालक और हितग्राहियों को आगे की प्रक्रिया के बारे में बताती है। हालांकि यह सुविधाजनक है, लेकिन इससे राशन वितरण प्रक्रिया में देरी हो रही है। वह भी ऐसे समय में जब तीन माह का राशन एकसाथ वितरण किया जा रहा है। इसके लिए हितग्राहियों को ई-पॉस मशीन पर छह बार थंब लगाना पड़ रहा है। इसकी वजह से प्रत्येक दुकानों से एक दिन काफी कम हितग्राहियों को ही राशन वितरण की प्रक्रिया पूरी हो रही है। इसके इंतजार में पीछे खड़े हितग्राही परेशान हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुराने मशीन से एक दिन में जरूरत पडऩे पर लगभग 200 से अधिक हितग्राहियों को राशन वितरण किया जा सकता था।

Loading

Latest News

बिजली दर वृद्धि वापसी एवं अघोषित कटौती के खिलाफ आप का हल्ला बोल, रैली निकालकर पहुंचे कलेक्ट्रेट

बिजली दर वृद्धि वापसी एवं अघोषित कटौती के खिलाफ आप का हल्ला बोल, रैली निकालकर पहुंचे कलेक्ट्रेट कोरबा। राज्य में...

More Articles Like This