संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल जारी
कोरबा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के संविदा कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। बारिश के बावजूद कर्मचारी धरना स्थल पर डटे रहे और नारेबाज़ी व उद्बोधन के माध्यम से अपनी बात रखी। शनिवार को आंदोलनरत कर्मचारियों ने पीला वस्त्र धारण कर कोरोना काल में दिवंगत हुए साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा वर्तमान में गंभीर बीमारी से जूझ रहे कर्मचारियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस अवसर पर भजन-कीर्तन और ईश्वर भक्ति के माध्यम से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। धरना स्थल पर मां सरस्वती व भारत मां की पूजा-अर्चना कर सद्बुद्धि की कामना की गई। कर्मचारियों ने भजन, कीर्तन और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए तथा दिवंगत सहयोगियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कर्मचारी नेताओं ने मंच से संबोधित करते हुए कर्मचारियों की मांगों को न्यायोचित बताया। अंत में कार्यकारिणी अध्यक्ष ने उद्बोधन देते हुए आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा की। भजन-कीर्तन के उपरांत प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।