Tuesday, October 14, 2025

सडक़ किनारे गैराज और वाशिंग सेंटर, बेतरतीब पार्किंग ने बढ़ाई मुश्किलें, आने-जाने में दिक्कत, नियम कायदों को ताक पर रख जगह-जगह खुल रहे वाशिंग सेंटर, सडक़ पर बह रहा पानी

Must Read

सडक़ किनारे गैराज और वाशिंग सेंटर, बेतरतीब पार्किंग ने बढ़ाई मुश्किलें, आने-जाने में दिक्कत, नियम कायदों को ताक पर रख जगह-जगह खुल रहे वाशिंग सेंटर, सडक़ पर बह रहा पानी

 

कोरबा। शहरी क्षेत्र के सबसे व्यस्ततम मार्ग टीपी नगर, स्टेडियम तिराहा मार्ग पर यातायात की व्यवस्था नहीं सुधर रही है। ट्रांसपोटर्स बीच सडक़ पर बेतरतीब ढंग से भारी वाहनों को दो से तीन लाइन की कतार में खड़ी कर देते हैं। इससे मार्ग का अधिकांश हिस्सा पार्किंग में चला जाता है। बड़ी मुश्किल से दो पहिया, चार पहिया या फिर एक भारी वाहन को मार्ग से निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। ज्यादातर गैरेज संचालक सडक़ पर भारी वाहनों को खड़ी कर मरम्मत का काम किया जाता है तो वहीं कबाड़ हो चुकी वाहनों को भी खाली मैदान या फिर सडक़ पर डंप कर दिया गया है। इससे आने-जाने वाले वाहन चालकों को काफी असुविधा हो रही है। कई बार दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जिला प्रशासन की ओर से कई बार कंडम वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की बात कही जाती है। लेकिन यह कार्रवाई कागजों में ही सिमट रही है। गौरतलब है कि मार्ग पर बेतरतीब पार्किंग की वजह से ट्रांसपोर्ट नगर स्थित नया बस स्टैंड से यात्री बसें टीपी नगर से होकर गुजरती है। इससे टीपी चौक सिग्नल के पास जाम की स्थित निर्मित हो जाती है। इससे अन्य वाहन चालकों को आवाजाही में असुविधा हो रही है। जबकि पूर्व में यात्री बसों के संचालन के लिए बस स्टैंड से स्टेडियम तिराहा होते हुए सीएसईबी चौक को निर्धारित किया गया था। इस मार्ग पर भारी वाहनों के खड़े होने से बस संचालकों की ओर से गाड़ी को टीपी नगर से निकाली जाती है।
बॉक्स
सफाई व्यवस्था ठप, सडक़ पर जम रही धूल की मोटी परत
स्टेडियम तिराहा से सीएसईबी चौक मार्ग और तुलसी नगर के रास्ते पर भारी वाहनों का दबाव है। इसकी वजह से सडक़ की सफाई नहीं हो पाती। सडक़ पर धूल की मोटी परत जम गई है। भारी वाहनों के दबाव की वजह से धुल के गुबार उड़ रही है। इससे लोगों के स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है। इसकी शिकायत के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है। प्रशासन की कार्रवाई केवल चेतावनी तक सीमित है। स्टेडियम तिराहा से टीपी नगर चौक, सीएसईबी चौक व तुलसी नगर मार्ग पर भारी वाहनों की बेतरतीब पार्किंग ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। चौड़ी सडक़ के ज्यादातर हिस्से भारी वाहन और कबाड़ डंप कर दिया गया। इससे आम लोगों को गुजरना मुश्किल हो गया है। आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। वहीं सफाई व्यवस्था भी ठप पड़ी हुई है।
बॉक्स
पार्किंग स्थल नहीं
मार्ग में दुकान और सार्वजनिक संस्थान हैं। लेकिन किसी के पास पर्याप्त पार्किंग की सुविधा नहीं है। लोग सामान की खरीदी और कार्य के लिए बड़ी संख्या में दो पहिया व चार पहिया वाहनों में पहुंचते हैं। पार्किंग सुविधा के अभाव में गाडिय़ां सडक़ पर खड़ी कर देते हैं।

Loading

Latest News

एन.के.एच. सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल – सेवा, समर्पण और विश्वास के 11 वर्ष पूर्ण, केक काटकर मनाया स्थापना दिवस, बड़े शहरों पर अब नहीं रहना होगा...

एन.के.एच. सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल - सेवा, समर्पण और विश्वास के 11 वर्ष पूर्ण, केक काटकर मनाया स्थापना दिवस, बड़े शहरों...

More Articles Like This