Friday, July 4, 2025

सडक़ हादसे में एसईसीएल कर्मी सहित दो की मौत, वैशाली नगर के पुराने पेट्रोल के पंप के पास हुआ हादसा

Must Read

सडक़ हादसे में एसईसीएल कर्मी सहित दो की मौत, वैशाली नगर के पुराने पेट्रोल के पंप के पास हुआ हादसा

कोरबा। जिले के कुसमुंडा क्षेत्र की सडक़ जानलेवा बनी हुई है। बीती रात हुए हादसे में फिर दो जान चली गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक ट्रक के पहियों में जा फंसी। हादसा कोरबा कुसुमुंडा मार्ग पर बुधवार रात लगभग 10.45 बजे खमरिया वैशाली नगर पुराने पेट्रोल के पंप के पास घटित हुआ। एक ट्रक की चपेट में बाइक सवार आ गए। बताया जा रहा है की ट्रक बेहद तेज रफ्तार में थी। एक मृतक का नाम जगत रोशन मिंज विकास नगर मदरसा लाइन निवासी बताया जा रहा है। मृतक एसईसीएल कुसमुंडा परियोजना में पदस्थ था। हादसा इतना भयावह था कि शव ट्रक के पहियों पर फंस गए थे। कुमसुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और शव को विकासनगर अस्पताल के चीरघर में रखवाया। रात अधिक हो जाने की वजह से शव का पंचनामा एवं पोस्टमार्टम गुरूवार सुबह किया गया। घटनास्थल पर अत्यधिक धूल होने की वजह से यह हादसा होना बताया जा रहा है। बरसात में बारिश का पानी सूखने के बाद सडक़ पर बिखरे हुए मिट्टी डस्ट की वजह से लोगों का आवागमन भारी मुश्किल हो गया है। वही कुसमुंडा क्षेत्र में आए दिन भारी वाहनों की वजह से लगने वाला जाम भी बेहद ही कष्टदायक है। शिव मंदिर चौक से सर्वमंगला चौक तक फोरलेन का काम लगभग 70 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, ऐसे में वाहन चालकों की रफ्तार तेज रहती है।

Loading

Latest News

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में, 5 घायलों में से दो...

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में,...

More Articles Like This