सडक़ हादसे में महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम
कोरबा। बालको क्षेत्र में घटी सडक़ हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों का आक्रोश भडक़ उठा। तेज रफ्तार वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर लोगों ने चक्काजाम कर दिया। बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत भदरापारा में आमजन उस समय सडक़ पर उतर आए जब एक महिला की दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जाता है कि एक भारी वाहन चालक ने लापरवाही से वाहन चालन करते हुए सडक़ के किनारे खड़ी महिला को रौंद दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए और उन्होंने चक्काजाम कर दिया है। बहरहाल पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है।