Wednesday, October 23, 2024

सडक़ों से मवेशियों को हटाने निगम और ट्रैफिक पुलिस ने की कवायद

Must Read

सडक़ों से मवेशियों को हटाने निगम और ट्रैफिक पुलिस ने की कवायद

कोरबा। नेशनल हाईवे और दूसरे मार्गों पर बने हुए ब्लैक स्पॉट इसलिए हटा दिए गए हैं, क्योंकि वहां लगातार हादसे हो रहे थे। इसकी बड़ी कीमत लोगों को चुकानी पड़ रही थी। अब शहरी क्षेत्र में सडक़ों पर दिन-रात जमे रहने वाले मवेशियों को पकडकऱ सही जगह भेजने का काम किया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम इस अभियान पर काम कर रहा है। ट्रैफिक पुलिस के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में काम करते हुए सडक़ पर मौजूद मवेशियों के गले में रेडियम बेल्ट बांधा गया। उद्देश्य था कि दूर से ही यह चीज चमक में आने पर हादसे से मवेशियों को बचाया जा सके। अभियान को रफ्तार देने के लिए नगर निगम ने काउकैचर और कर्मचारियों को काम पर लगाया है। विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करने के साथ कर्मचारी अपने तरीके से सडक़ पर बैठे मवेशियों को पकडऩे के साथ सरकारी गोठान भेजने की कार्यवाही कर रहे हैं। यह सब इसलिए जरूरी है क्योंकि मवेशियों के सडक़ पर बैठने से लेकर आराम करने के दौरान उन पर वाहनों के चढऩे का डर बना हुआ है।ट्रैफिक विभाग ने अभियान में संयुक्त रूप से अपनी भूमिका निभाई है। एएसआई मनोज राठौर ने बताया कि यातायात प्रभारी गोवर्धन मांझी के नेतृत्व में ट्रैफिक टीम विभिन्न क्षेत्रों में मवेशियों पर लगाम लगाने के लिए जुटी हुई है। आने वाले दिनों में मवेशी पालकों का पता लगाने के साथ उन पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

Loading

Latest News

समय सीमा की बैठक में हुई विभागीय कार्यों की समीक्षा, सुनालिया पुल में अंडरपास निर्माण हेतु लोगों के व्यवस्थापन के लिए डीएमएफ से 3...

समय सीमा की बैठक में हुई विभागीय कार्यों की समीक्षा, सुनालिया पुल में अंडरपास निर्माण हेतु लोगों के व्यवस्थापन...

More Articles Like This