सड़क के बीचों-बीच खंभा, हादसे का खतरा
कोरबा। शहर के व्यस्ततम चौकों में शुमार सीएसईबी चौक पर इन दिनों एक गंभीर लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है। सड़क के बीचों-बीच खड़ा बिजली का खंभा ना सिर्फ ट्रैफिक व्यवस्था बाधित कर रहा है, बल्कि हर रोज वाहन चालकों के लिए एक खतरनाक चुनौती बन गया है।सड़क का चौड़ीकरण महीनों पहले कर दिया गया,लेकिन बिजली विभाग की ओर से खंभे को नहीं हटाया गया। नतीजा गाड़ियों को बचकर चलना पड़ता है, यहां से गुजर रहे लोगों को हमेशा खतरा बना रहता है। लोगों का कहना है कि सड़क चौड़ी हो गई तो खंभा क्यों नहीं हटाया गया? बिजली विभाग और नगर निगम के बीच तालमेल क्यों नहीं? क्या हादसे के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।