सतर्कता जागरूकता अभियान को लेकर कोरबा क्षेत्र में रैली का आयोजन
कोरबा। केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार एसईसीएल कोरबा क्षेत्र में 16 अगस्त से 15 नवंबर 2024 तक चलाए जा रहे तीन महीने के सतर्कता जागरूकता अभियान के अंतर्गत एसईसीएल कोरबा क्षेत्र में रैली का आयोजन किया गया। जिसमें मानिकपुर के उप-क्षेत्रीय प्रबंधक, क्षेत्रीय अधिकारी और 100 से अधिक स्कूली बच्चों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य स्थानीय समुदाय को सतर्कता और जागरूकता के प्रति संवेदनशील बनाना था, ताकि वे विभिन्न सामाजिक और पर्यावरणीय मुद्दों पर ध्यान दें और जिम्मेदारी से कार्य करें। सतर्कता जागरूकता अभियान 2024 के अंतर्गत एसईसीएल कोरबा क्षेत्र द्वारा विभिन्न जागरूकता और क्षमता निर्माण कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।
बॉक्स
क्षेत्र में हितधारी बैठक का आयोजन
अभियान के अंतर्गत हितधारी सम्मेलन (स्टेकहोल्डर्स मीट) का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्रीय महाप्रबंधक कोरबा क्षेत्र व सभी विभागों के विभागाध्यक्ष शामिल हुए। सम्मेलन में एसईसीएल कोरबा क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न कंपनियों के वेंडर ने भी भाग लिया और प्रबंधन के साथ विभिन्न मुद्दों पर महत्वपूर्ण चर्चाएं हुई7 अपने उद्बोधन में महाप्रबंधक, कोरबा क्षेत्र ने कहा कि कंपनी के विभिन्न विभागों में डिजिटल समाधानों और पोर्टल्स का उपयोग करके स्टेकहोल्डर्स के हितों को प्राथमिकता देते हुए कार्य प्रक्रियाओं को और अधिक पारदर्शी और सुगम बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।सतर्कता जागरूकता अभियान 2024 के अंतर्गत, एसईसीएल कोरबा क्षेत्र द्वारा विभिन्न जागरूकता और क्षमता निर्माण कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।