Friday, July 4, 2025

सफाई कर्मियों की मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Must Read

सफाई कर्मियों की मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

कोरबा। कोयला श्रमिक शक्ति कांग्रेस ने नगर पालिका सीएमओ व प्रशासन को अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि लोगों के घरों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाले सफाई कर्मियों को न्यूनतम पगार से भी कम वेतन का भुगतान किया जा रहा है। स्वच्छता कर्मियों ने श्रम कानून के तहत वेतन व सुविधा देने की मांग की है। संगठन के महामंत्री संजय कुमार विश्वास ने ज्ञापन में बताया है कि बीते 7-8 साल से वार्डों में पहुंचकर स्वच्छता महिला कर्मी लोगों के घरों में कचरे का उठाव कर रही है।लेकिन अनेक स्वच्छता कर्मियों को अभी भी पुराने रिक्शा से कचरा कलेक्शन करना पड़ रहा है। इनकी सहूलियत के लिए ई-रिक्शा की जरूरत है। स्वच्छता कर्मियों को हर महीने न्यूनतम 12 हजार रुपए वेतन भुगतान किया जाए। पीएफ की कटौती कर सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराया जाए। एसएलआर सेंटर में वाटर कूलर नहीं होने से ठंडा पानी उपलब्ध नहीं रहता। सेंटरों में वाटर कूलर की व्यवस्था की जाए। हफ्ते में एक दिन का साप्ताहिक अवकाश और नियमितीकरण की दिशा में पहल किया जाए।

Loading

Latest News

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में, 5 घायलों में से दो...

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में,...

More Articles Like This