Wednesday, July 2, 2025

सब स्टेशन कर्मी गए अनिश्चित कालीन हड़ताल पर

Must Read

सब स्टेशन कर्मी गए अनिश्चित कालीन हड़ताल पर

कोरबा। जिले के सब स्टेशन सहित अन्य संयंत्रों में काम करने वाले ठेका कर्मी शुक्रवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं। ऐसे में आम लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए विभाग ने कमर कस ली और वैकल्पिक व्यवस्था के लिए ठेकेदारों को गए फरमान जारी किया गया है। अब यह तो समय ही बताएगा कि हड़ताल सफल होता है या फिर असफल। उल्लेखनीय है कि विद्युत विभाग छत्तीसगढ़ के अंतर्गत डिस्ट्रीब्यूशन, जेनरेशन, ट्रांसमिशन के सभी ठेका कर्मचारी विद्युत संयंत्र धरना प्रदर्शन और एक दिवसीय के ठेका कर्मचारी, सहायक सब कामबंद हड़ताल के माध्यम से स्टेशन ऑपरेटर, फ्यूज ऑफ कॉल, कंपनी और विभाग को अपने एक सूत्रीय मांग विभाग में समायोजन को लेकर ज्ञापन सौंपा जा चुका है। 15 अगस्त के दिन अनियमित कर्मचारियों के लिए घोषणा होने व्यवस्था करने ठेकेदारों को दिए वाला था, जिसमें अपने लिए भी विभाग में समायोजन को लेकर इन ठेका कर्मचारियो ने मांग रखी थी, मांग पूरी नहीं होने के शर्त पर 25 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया था। जिससे विभाग में हडक़ंप मच गया है।

Loading

Latest News

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों का बना है आतंक

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों...

More Articles Like This