कोरबा। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के आह्वान पर 17 जनवरी को जिला स्तर पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित है। मोदी की गारंटी सहित 4 सूत्रीय मांगो को लेकर फेडरेशन ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर धरना-प्रदर्शन की अनुमति व सूचना दी है। जिलाध्यक्ष विनोद कुमार साण्डे ने बताया कि यह प्रदर्शन मोदी की गारंटी के तहत चार सूत्रीय मांगों को लेकर किया जा रहा है। जिसमें सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने, एलबी संवर्ग शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान देने, पूर्व सेवा की गणना कर शिक्षा विभाग में समस्त लाभ प्रदान करने टेट की अनिवार्यता को खत्म करने एवं स्वयं के मोबाइल से वीएसके ऐप्स से उपस्थित बंद करने सहित अन्य प्रमुख मांगें शामिल हैं।
![]()

